ETV Bharat / sports

IPL 2020: बिश्नोई ने बताया कैसे कोच कुंबले की सलाह से उन्होंने लिया कोहली का विकेट - AB de Villiers

पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा है कि अनिल सर ने हमेशा मुझे अपनी गेंदबाजी की काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा है.

पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोईपंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई
पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 11:00 PM IST

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे मैच में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आसानी से हरा दिया. आरसीबी की टीम 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब ने 97 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.

इस दौरान अंडर-19 टीम इंडिया के लिए खेल चुके किंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन विकेट झटके. उन्होंने मैच के बाद कहा कि हेड कोच अनिल कुंबले ने उन्हें सलाह दी कि हमेशा शांत रहो और बतौर गेंदबाज अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो.

स्पिनर रवि बिश्नोई
स्पिनर रवि बिश्नोई

बिश्नोई ने आरोन फिंच, वॉशिंगटन सुंदर और उमेश यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अनिल सर ने हमेशा मुझे अपनी गेंदबाजी की काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा है. उन्होंने मुझे कहा कि ज्यादा चीजों को मत आजमाओ और क्रीज पर शांति और धैर्य बनाए रहो."

भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी ने आरसीबी टीम के खिलाफ अपने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर थे.

पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई
पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोईपंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोईपंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोईपंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई

टॉप खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने के बारे में पूछने पर बिश्नोई ने कहा, "आईपीएल से पहले हमारा लंबा शिविर लगा था, मैं खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा था, क्योंकि यहां सभी के कौशल का स्तर एक है. इसलिए मेरा ध्यान मानसिक रूप से मजबूत होने और डरकर नहीं खेलने पर था.

उन्होंने कहा, "मैंने खुद से कहा कि लूज गेंद नहीं डालो क्योंकि इससे वे मेरे खिलाफ आक्रामक हो जाएंगे."

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे मैच में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आसानी से हरा दिया. आरसीबी की टीम 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब ने 97 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.

इस दौरान अंडर-19 टीम इंडिया के लिए खेल चुके किंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन विकेट झटके. उन्होंने मैच के बाद कहा कि हेड कोच अनिल कुंबले ने उन्हें सलाह दी कि हमेशा शांत रहो और बतौर गेंदबाज अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो.

स्पिनर रवि बिश्नोई
स्पिनर रवि बिश्नोई

बिश्नोई ने आरोन फिंच, वॉशिंगटन सुंदर और उमेश यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अनिल सर ने हमेशा मुझे अपनी गेंदबाजी की काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा है. उन्होंने मुझे कहा कि ज्यादा चीजों को मत आजमाओ और क्रीज पर शांति और धैर्य बनाए रहो."

भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी ने आरसीबी टीम के खिलाफ अपने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर थे.

पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई
पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोईपंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोईपंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोईपंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई

टॉप खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने के बारे में पूछने पर बिश्नोई ने कहा, "आईपीएल से पहले हमारा लंबा शिविर लगा था, मैं खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा था, क्योंकि यहां सभी के कौशल का स्तर एक है. इसलिए मेरा ध्यान मानसिक रूप से मजबूत होने और डरकर नहीं खेलने पर था.

उन्होंने कहा, "मैंने खुद से कहा कि लूज गेंद नहीं डालो क्योंकि इससे वे मेरे खिलाफ आक्रामक हो जाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.