धर्मशाला : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय मैदानों पर किसी भी क्रिकेट मैच के दौरान दर्शंकों की भारी संख्या से सामना करना चैलेजिंग हो सकता है. भारतीय परिस्थितियां बहुत अलग है और यहां पर दर्शकों के शोर के आगे खेलना बहुत ही मजेदार होने वाला है.
लांस क्लूजनर ने कहा कि क्विटन डिकॉक के नेतृत्व में हमारे बल्लेबाज भारतीय युवा गेंदबाजों का फायदा उठाएंगे. ये ऐसा एरिया है जहां पर ज्यादातर टीमें फायदा लेने की कोशिश करती हैं.
धर्मशाला टी-20 : द. अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगा भारत
दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए विश्वकप 2019 काफी बुरा रहा. टीम वर्ल्डकप के 9 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीत सकी. कई सालों से खेल में बदलाव हुए हैं. वहीं ऑलराउंडर का प्रभाव काफी बढ़ गया है. हार्दिक पांड्या बेहतर हैं. हमारी टीम में भी युवा ऑलराउंडर हैं जो कुछ सालों में बेहतर बन सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।