कोलकाता : भारतीय टीम के हिस्सा रहे अशोक डिंडा को बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया है. अशोक डिंडा पर रणजी ट्रॉफी मैच से पहले बंगाल के बोलिंग कोच से बदतमीजी करने का आरोप है.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 420 विकेट ले चुके डिंडा पर आरोप है कि उन्होंने बंगाल के बोलिंग कोच रणदेब बोस को अपशब्द कहे.
इस घटना के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक बुलाई जिसके बाद डिंडा पर अनुशास्नात्मक कारवाई करते हुए उन्हें आंध्रप्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से बाहर कर दिया गया.
ये भी पढ़े- रिकी पोंटिंग ने जताया भरोसा, ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स को जिताएगा मैच
एक समाचार पत्र के अनुसार डिंडा को टीम से बाहर किए जाने पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने बैठक बुलाई जहां डिंडा और गेंदबाजी कोच बोस को बुलाया गया.
बैठक में डिंडा को बोस से माफी मांगने को बोला गया, लेकिन डिंडा ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि अगर डिंडा माफी मांग लेते तो उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाता, क्योंकि आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अशोक डिंडा बंगाल की टीम के लिए अहम खिलाड़ी थे.