विशाखापट्टनम : कहा जाता है कि क्रिकेट जेंटलमेन का खेल है. लेकिन कभी-कभी कुछ स्थिति ऐसी पैदा हो जाती है जब क्रिकेटर्स रोष में आ जाता है और उसके जबान से कुछ भी निकलने लगता है. ऐसा कई बार विराट कोहली के साथ हो चुका है लेकिन इस बार टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा कुछ हुआ है.
यह भी पढ़ें- बीसीसीआई के चुनावों में सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन होंगे आमने-सामने
रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर अपना शानदार डेब्यू किया. उन्होंने अपनी पहली पारी में 176 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे.