हैदराबाद : आईसीसी ने हाल ही में बेन स्टोक्स को 'आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के आवॉर्ड से सम्मानित किया था. हालांकि ये अवॉर्ड मिलने के बाद स्टोक्स अब एक नई मुश्किल में पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
दर्शकों को कहा अपशब्द
बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. आउट होकर पवेलियन लौटते समय बेन स्टोक्स अपना आपा खो बैठे और उन्होंने ड्रेसिंग रुम में जाते समय दर्शकों को अपशब्द कहे जोकि कैमरे में भी कैद हो गया. बेन स्टोक्स को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. हालांकि उन्होंने अपनी गलती मान ली है.
-
This time #BenStokes clearly caught saying bad words to a Fan in Stadium
— BlueCap 🇮🇳 (@IndianzCricket) January 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Later he apologised for his outburst though...
But he has to pay for it!#SAvENG #ENGvSA #SAvsENG #ENGvsSA #BenStokes pic.twitter.com/jRRG8LUGbd
">This time #BenStokes clearly caught saying bad words to a Fan in Stadium
— BlueCap 🇮🇳 (@IndianzCricket) January 25, 2020
Later he apologised for his outburst though...
But he has to pay for it!#SAvENG #ENGvSA #SAvsENG #ENGvsSA #BenStokes pic.twitter.com/jRRG8LUGbdThis time #BenStokes clearly caught saying bad words to a Fan in Stadium
— BlueCap 🇮🇳 (@IndianzCricket) January 25, 2020
Later he apologised for his outburst though...
But he has to pay for it!#SAvENG #ENGvSA #SAvsENG #ENGvsSA #BenStokes pic.twitter.com/jRRG8LUGbd
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में 214 गेंद में 120 रन बनाए थे. हालांकि चौथे टेस्ट में वो अपनी फॉर्म वो जारी नहीं रख सके और सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
बेन स्टोक्स ने माफी मांगी
बेन स्टोक्स ने इस घटना पर सफाई देते हुए ट्वीट करके लिखा, ''मैंने आउट होने के बाद जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वो लाइव ब्रॉडकास्ट पर सबने सुना. मैं अपनी उस भाषा के लिए माफी मांगता हूं. खासतौर पर इस मैच का सीधा प्रसारण देख रहे दुनिया भर के युवा फैंस से. जिस समय मैं आउट होकर मैदान छोड़ रहा था दर्शकों की तरफ से मुझे अभद्र भाषा सुनाई दी. मेरी प्रतिक्रिया गैरपेशेवर थी.''
SAvsENG : क्रॉले का अर्धशतक, पहले दिन इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंचा
इससे पहले बेन स्टोक्स ब्रिस्टल में एक रेस्टोरेंट के बाहर कुछ लोगों से झगड़ बैठे थे जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि बाद में ब्रिस्टल क्राउन अदालत ने उन्हें निर्दोष घोषित था. गौरतलब है कि इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 192 रनों के साथ किया है.