जॉन्सबर्ग : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता जॉन्सबर्ग की तबीयत गंभीर है. इस बात की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी है. उन्होंने मंगलवार को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी. अपने पिता के साथ वक्त बिताने के चलते स्टोक्स मंगलवार को होने वाले अभ्यास सत्र में भी नहीं आए.
यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई टीम को 'तबाह' करने वाले नसीम शाह के खिलाफ मोहम्मद हफीज ने खोला मोर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोक्स के पिता परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंचे थे. इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंची थी.