हैदराबाद: इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का 2022 तक के लिए स्थगित होना तय माना जा रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने पर इस साल अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग के होने की संभावना बढ़ गई है.
अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो सपोर्टिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के मौत के जोखिम लगाने वाली बात होगी. अगर बीसीसीआई ऐसा करता है तो ये बहुत ही मुर्खता वाली बात होगी.
टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित करने को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) गुरुवार को टेलीकान्फ्रेंस के जरिए बैठक करेगी. कोविड-19 महामारी के कारण बनी परिस्थितियों में अगर इसे औपचारिक रूप दे दिया जाता है तो इस फैसले से सदस्यों को आगामी महीनों के लिए अपनी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी.
आईसीसी बोर्ड के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी से कहा,"इसकी पूरी संभावना है कि गुरुवार को होने वाली बैठक के दौरान टी20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला किया जाए. लेकिन सवाल यह है कि वहां औपचारिक घोषणा की जाएगी या नहीं."
अगर ये टूर्नामेंट स्थगित हो जाता है तो कयास लगाए जा रहे है कि आईपीएल अक्टूबर- नवंबर में आयोजित किया जा सकता है.
भारत का व्यस्त शेड्यूल भी आईपीएल के लिए बड़ी बाधा रहा है। इस साल सिर्फ अक्टूबर-नवंबर की विंडो ही शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल के लिए सबसे बेहतर है. क्योंकि इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा कोई सीरीज नहीं है. टूर्नामेंट से पहले अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया में 3 टी-20 ही खेलना है. वर्ल्ड कप के बाद नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में ही 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज होना है.
इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल होने के बारे में हमने वरिष्ठ खेल पत्रकार शेखर लुथरा से बात की. उन्होंने कहा कि अगर टी-20 विश्व कप स्थगित होने के बाद बीसीसीआई आईपीएल करवाता है तो ये खिलड़ियों को मौत के गले लगाना जैसा होगा.
उन्होंने कहा की अगर आईपीएल होता है तो सपोर्टिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के मौत के जोखिम लगाने वाली बात होगी. अगर बीसीसीआई ऐसा करता है तो ये बहुत ही मुर्खता वाली बात होगी.