गुवाहाटी : भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाने वाला था लेकिन पिच की नमी के कारण ये मैच रद्द करना पड़ा. मैच रद्द होने के कारण पिच क्यूरेटर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
पिच की नमी कवर से पानी लीक होने के कारण हुई थी जिसके बाद हेयर ड्रायर और कपड़े इस्त्री करने वाली प्रेस का इस्तेमाल किया गया लेकिन फिर भी नमी बनी रही और मैच रद्द हो गया था. अब इस बात से नाराज बीसीसीआई ने चीफ क्यूरेटर आशीष भौमिक से रिपोर्ट मांगी है.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ये पहली बार है और इसका सीधा असर नए राज्य संघ के कम अनुभव पर पड़ेगा. उन्होंने भौमिक और सीईओ राहुल जौहरी पर भी उंगली उठाई है.
उन्होंने कहा,"इस तरह की चीजें होंगी क्योंकि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद सभी संघों के अधिकारियों के सामने इस तरह की चीजें आएंगी. किसी भी संघ के पास मौका नहीं है कि वो निरंतरता में चीजें को प्लान करे. आज के दौर में पूरे विश्व में हित धारकों के लिए निरंतरता सबसे बड़ी चिंता का विषय है."
ट्रोलर्स ने कहा कि दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड के पास पिच को सुखाने के लिए जरुरी संसाधन नहीं हैं. उन्होंने हेयर ड्रायर और प्रेस से पिच को सुखाने की कोशिश की थी.इस घटना के बाद पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इतनी कम बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लक्ष्मण के मुताबिक, मैदानकर्मियों को इस मैच के लिए अच्छी तैयारी रखनी चाहिए थी.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रॉस टेलर
वहीं, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ग्राउंड स्टाफ की गलती बताई. बता दें, इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.