नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण भारत का 2020-21 का घरेलू सत्र अगले साल जून तक जा सकता है वहीं, रणजी ट्रॉफी का आयोजन उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी. बता दें कि इससे पहले जब आईपीएल का होना तय नहीं हो पा रहा था तब भारत के घरेलू सत्र को शुरू करने की बात की जा रही थी हालांकि अब आईपीएल की तारिखों पर मुहर लगने के बाद घरेलू क्रिकेट का मामला अधर में लटका हुआ है.
हालांकि आईपीएल से परे घरेलू क्रिकेट को लेकर बीसीसआई ने एक बयान में कहा है कि अभी वो फोक्स कर रहे हैं आईपीएल पर वहीं, नवंबर से पहले घरेलू क्रिकेट की कोई संभावना नहीं है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, 'हम ज्यादा से ज्यादा घरेलू सत्र आयोजित करना चाहते हैं. फिलहाल इसे अभी शुरू कर पाना असंभव है और आईपीएल भी यूएई में जा रहा है लेकिन हम एक कार्यक्रम बनाने की कोशिश करेंगे. हम इस साल हर चीज आयोजित नहीं कर पाएंगे और घरेलू सत्र की शुरुआत नवम्बर में जाकर ही हो पाएगी. हमें टूर्नामेंटों को प्राथमिकता सूची में रखना है और रणजी ट्रॉफी इस सूची में सबसे ऊपर है.'
अधिकारी ने आगे कहा, 'हम इसे मौजूदा प्रारूप में कर पाएंगे या फिर इसमें कटौती होगी, हमें कुछ नहीं पता। हमें यह भी नहीं पता कि हमारे पास कितने समय का विंडो रहेगा. यह इस बात पर निर्भर रहेगा कि हम कब शुरुआत करेंगे और यदि अगले साल मई-अप्रैल में निर्धारित समय पर आईपीएल होता है तो क्या स्थिति रहेगी.'
2019-20 सत्र में पुरुष और महिला के विभिन्न आयु वर्गों में कुल 2036 मैच आयोजित हुए थे.