ETV Bharat / sports

BCCI ने 'अनअकैडमी' को IPL का अधिकारिक साझीदार बनाया - Dream 11

आईपीएल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने कहा है कि हम अनअकैडमी को आईपीएल का 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं.

official partner
official partner
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बेंगलुरू की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म 'अनअकैडमी' को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए अधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की.

आईपीएल का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. आईपीएल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, "हम अनअकैडमी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं."

शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म 'अनअकैडमी'
शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म 'अनअकैडमी'

उन्होंने कहा, "आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनअकैडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं."

बीसीसीआई ने इससे पहले फैंटसी गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम11 को इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नियुक्त किया था जिसने चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो की जगह ली.

इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग

13वे सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में ड्रीम11 के अलावा अन्य कंपनियां जैसे टाटा समूह, बाइजूस और अनअकैडमी भी रेस में शामिल थीं. ड्रीम11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस टाइटल स्पॉंसरशिप को अपने नाम किया है.

ड्रीम 11
ड्रीम 11

गौरतलब है कि ड्रीम 11 ने अपनी वित्तीय बोली के दम पर आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार जीता है. हालांकि बीसीसीआई ने कहा था कि केवल पैसा ही बोली के लिए मानदंड नहीं होगा, जबकि लगता है कि ये ही था. अगली सबसे अच्छी बोलियाँ इस प्रकार थीं- अनअकैडमी (210 करोड़), टाटा (180 करोड़) और बाइजूस (125 करोड़).

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बेंगलुरू की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म 'अनअकैडमी' को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए अधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की.

आईपीएल का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. आईपीएल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, "हम अनअकैडमी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं."

शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म 'अनअकैडमी'
शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म 'अनअकैडमी'

उन्होंने कहा, "आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनअकैडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं."

बीसीसीआई ने इससे पहले फैंटसी गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम11 को इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नियुक्त किया था जिसने चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो की जगह ली.

इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग

13वे सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में ड्रीम11 के अलावा अन्य कंपनियां जैसे टाटा समूह, बाइजूस और अनअकैडमी भी रेस में शामिल थीं. ड्रीम11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस टाइटल स्पॉंसरशिप को अपने नाम किया है.

ड्रीम 11
ड्रीम 11

गौरतलब है कि ड्रीम 11 ने अपनी वित्तीय बोली के दम पर आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार जीता है. हालांकि बीसीसीआई ने कहा था कि केवल पैसा ही बोली के लिए मानदंड नहीं होगा, जबकि लगता है कि ये ही था. अगली सबसे अच्छी बोलियाँ इस प्रकार थीं- अनअकैडमी (210 करोड़), टाटा (180 करोड़) और बाइजूस (125 करोड़).

Last Updated : Aug 29, 2020, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.