हैदराबाद : बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन मानसून खत्म होने के बाद किया जा सकता है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि लीग में विदेशी खिलाड़ी भी खेल सकते हैं.
गौरतलब है कि आईपीएल का आयोजन इस साल 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि इस लीग का आयोजन सिर्फ टी20 विश्व कप पर भी निर्भर करता है. अगर अक्टूबर में होने वाला वर्ल्ड कप स्थगित हो जाए तब आईपीएल हो सकता है.
राहुल जौहरी ने कहा, “हम सरकार की ओर से मिलने वाली गाइडलाइन के मुताबिक ही काम करेंगे. हमारी कई एजेंसियों से बातचीत चल रही है. जब लॉकडाउन खत्म होगा तो उसके बाद मानसून शुरू हो जाएगा. क्रिकेट की गतिविधियां मॉनसून खत्म होने के बाद ही शुरू होंगी. उम्मीद है कि तबतक हालात में सुधार हो.”