मुंबई: कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने अपने सभी घरेलू मैचों को अगले आदेश तक स्थागित कर दिया है. बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. कोरोनावायरस के चलते ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद कर दी गई है.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, "कोरोनावायरस के चलते बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वो ईरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉक आउट, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे चैलेंज, महिला अंडर-19 वनडे नॉक आउट, महिला अंडर-19 टी-20 लीग, सुपर लीग और नॉक आउट, महिला अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-23 नॉक आउट, महिला अंडर-23 वनडे चैलेंजर जैसे सभी टूर्नामेंट्स को अगले नोटिस तक स्थागित किया जाता है."
बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के चलते ही आईपीएल को 29 मार्च से स्थागित कर 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है.
बता दें कि इससे पहले सौराष्ट्र और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला गया था जिसमें सौराष्ट्र ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी टाइटल अपने नाम किया.
इस फाइनल के बाद से कोई घरेलू मैच नहीं खेला गया था जिसके बाद बीसीसीआई ने अब अगली घोषणा तक घरेलू क्रिकेट पर रोक लगा दी है.
कोरोनावायरस तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा है. करीब 1.5 लाख इसकी चपेट में हैं और अब तक करीब 5000 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.
इनमें से चीन में 3177 और इटली में 1016 मौतें हुई हैं.
भारत में 12 मार्च को एक मौत की पुष्टि हुई है और अब तक 81 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं. इनमें से 10 को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है जबकि अब भी 71 मामले सक्रिय हैं.