मुंबई : बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में हो रहे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण बोर्ड ने जांच बैठाई है. बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के चीफ अजीत सिंह ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने लीग के खिलाड़ियों से संपर्क करने की कोशिश की थी. जिसके बाद खिलाड़ियों ने एसीयू को इस बारे में जानकारी दे दी थी.
अजीत सिंह ने मीडिया को बताया,"हां, कुछ खिलाड़ियों ने हमसे इस मामले को लेकर संपर्क किया था और उनके बयान पर हम जांच कर रहे हैं. हमने उनका बयान भी रिकॉर्ड किया है कि किस तरह उनके पास अज्ञात शख्स के मेसेज आ रहे हैं. दरअसल, कुछ अज्ञात लोग खिलाड़ियों को वॉट्सएप पर मेसेज कर रहे थे. जिसके बाद खिलाड़ियों ने एसीयू को जानकारी दे दी थी. ये कोई भी हो सकता है लेकिन इतना तो पता है कि इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मिला हुआ नहीं है."
यह भी पढ़ें- आंद्रे रसेल के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान, फैंस को इस पोस्ट के जरिए दी खुशखबरी
टीएलपीएल में कई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी खेलते हैं. इसमें रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी खेलते हैं.