नई दिल्ली: साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच आइसोलेशन का मुद्दा तकरार का विषय बन रहा है. मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉक्ले ने कहा कि भारतीय टीम को यहां पहुंचने के बाद एडिलेड में दो सप्ताह तक आइसोलेशन में रहना होगा.
हॉक्ले का बयान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान के बिल्कुल उलट है, जिन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के दो सप्ताह के आइसोलेशन अवधि के पक्ष में नहीं हैं.
ऑस्ट्रेलिया में इस साल के टी 20 विश्व कप के आधिकारिक रूप से स्थगित होने के बाद, हॉक्ले ने कहा कि सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आइसोलेशन नियमों के तहत अभ्यास के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा, "दो सप्ताह का आइसोलेशन बहुत अच्छी तरह से परिभाषित हैं. हम यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि आइसोलेशन के दौरान खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण सुविधाएं मिलें. जिससे मैच के लिए वो सर्वश्रेष्ठ तरीके से तैयार हो सकें. उन्होंने कहा, 'हम स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों का मार्गदर्शन लेंगे. खिलाड़ियों को होटल या मैदान की सुविधा या मैदान के करीब स्थित होटल में रूकने पर ये सुनिश्चित किया जाएगा कि संक्रमण का खतरा कम से कम रहे. हमारी प्राथमिकता पूर्ण रूप से जैव-सुरक्षित वातावरण बनाने की हैं."
एक मीडिया हाउस के मुताबिक सिर्फ भारतीय टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि आईपीएल से लौटे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को भी मैनडेटरी आइसोलेशन से गुजरना होगा. कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करने वाले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वर्तमान सीरीज के लिए टीमों को बायो सेक्योर वातावरण में रखा गया है. हॉक्ले ने कहा, 'अगर हम ऐसा (बायो सैक्योर वातावरण) करने में असमर्थ हैं तो इससे हमारी साख को नुकसान होगा.
एडिलेड ओवल में एक होटल है, ये ओल्ड ट्रैफर्ड या ऐजस बाउल की तरह सुविधा प्रदान करता है, होटल स्टेडियम से जुड़ा हुआ है. एडिलेड ओवल के पूर्वी किनारे पर एक होटल बायो सैक्योर वातावरण बनाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.
हॉक्ले ने कहा कि भारतीय उप महाद्वीप में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिससे यात्रा प्रतिबंध जारी है. ऐसे में यहां आने वाली टीमों को ऑस्ट्रेलियाई सरकार और आईसीसी द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा.