ETV Bharat / sports

BCB ने गैर-अनुबंधित खिलाड़ियों को क्षतिपूर्ति के लिए भुगतान का किया ऐलान

डीपीएल को स्थगित करने की घोषणा करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को क्षतिपूर्ति के लिए भुगतान करने की घोषणा की है.

Bangladesh Cricket Board
Bangladesh Cricket Board
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 12:06 PM IST

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को क्षतिपूर्ति के लिए 30000 टका (करीब 375 डॉलर) का भुगतान करने की घोषणा की है.

डीपीएल को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हु्ए 14 अप्रैल तक स्थगित करने की घोषणा की गयी थी. केंद्रीय अनुबंध, प्रथम श्रेणी अनुंबध और नवगठित अंडर-21 ग्रुप के खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं किए गए हैं.

BCB, COVID-19, DPL
ढाका प्रीमियर लीग

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट स्थगित होने के कारण जो क्रिकेटर बीसीबी अनुबंध में शामिल नहीं है उन्हें मदद के तौर पर भुगतान दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश सरकार ने देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 25 मार्च से चार अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है.

BCB, COVID-19, DPL
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे विश्व में 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और इस वायरस के संक्रमित लोगों का आंकड़ा सात लाख से पार कर चुका है.

अगर भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 107 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार हो गई है. जबकि वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है.

BCB, COVID-19, DPL
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश में भी कोरोनावायरस के कुछ मामले सामने आए है. इसे देखते हुए बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए सरकार को अपनी आधी सैलरी दान करने का फैसला किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के 27 खिलाड़ी अपनी आधी सैलरी दान कर रहे हैं. इन 27 खिलाड़ियों में से 17 खिलाड़ी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल हैं जबकि बाकी 10 खिलाड़ी भी राष्ट्रीय टीम से खेल चुके हैं. टैक्स हटाने के बाद यह रकम करीब 25 लाख टका होगी.

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को क्षतिपूर्ति के लिए 30000 टका (करीब 375 डॉलर) का भुगतान करने की घोषणा की है.

डीपीएल को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हु्ए 14 अप्रैल तक स्थगित करने की घोषणा की गयी थी. केंद्रीय अनुबंध, प्रथम श्रेणी अनुंबध और नवगठित अंडर-21 ग्रुप के खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं किए गए हैं.

BCB, COVID-19, DPL
ढाका प्रीमियर लीग

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट स्थगित होने के कारण जो क्रिकेटर बीसीबी अनुबंध में शामिल नहीं है उन्हें मदद के तौर पर भुगतान दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश सरकार ने देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 25 मार्च से चार अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है.

BCB, COVID-19, DPL
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे विश्व में 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और इस वायरस के संक्रमित लोगों का आंकड़ा सात लाख से पार कर चुका है.

अगर भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 107 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार हो गई है. जबकि वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है.

BCB, COVID-19, DPL
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश में भी कोरोनावायरस के कुछ मामले सामने आए है. इसे देखते हुए बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए सरकार को अपनी आधी सैलरी दान करने का फैसला किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के 27 खिलाड़ी अपनी आधी सैलरी दान कर रहे हैं. इन 27 खिलाड़ियों में से 17 खिलाड़ी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल हैं जबकि बाकी 10 खिलाड़ी भी राष्ट्रीय टीम से खेल चुके हैं. टैक्स हटाने के बाद यह रकम करीब 25 लाख टका होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.