ब्रिस्बेन : टॉम कूपर ने नीदरलैंड्स के लिए 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 23 वनडे मैच खेले हैं. वो दो विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे हैं. बीबीएल-8 में वो मेलबर्न रेनगेड्स के कप्तान थे और जब उन्होंने टीम का साथ छोड़ा तब वह टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने रेनेगेड्स के लिए 71 बीबीएल मैच खेले हैं जिनमें 125.20 की औसत से 1202 रन बनाए हैं.
-
1260 BBL runs worth of experience added! ✅
— Brisbane Heat (@HeatBBL) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Welcome Tom Cooper 👉 https://t.co/d8yYHr9Ghx#BringTheHeat #BBL10 pic.twitter.com/HNFW0taLEK
">1260 BBL runs worth of experience added! ✅
— Brisbane Heat (@HeatBBL) September 14, 2020
Welcome Tom Cooper 👉 https://t.co/d8yYHr9Ghx#BringTheHeat #BBL10 pic.twitter.com/HNFW0taLEK1260 BBL runs worth of experience added! ✅
— Brisbane Heat (@HeatBBL) September 14, 2020
Welcome Tom Cooper 👉 https://t.co/d8yYHr9Ghx#BringTheHeat #BBL10 pic.twitter.com/HNFW0taLEK
टीम के मुख्य कोच डैरेन लैहमन ने कहा, "वो काफी अच्छे गेम मैनेजर हैं, खासकर बल्लेबाजी में। उनमें खासियत है कि वो पावर प्ले में अपनी टीम को तेज शुरुआत दे सकते हैं और साथ ही मध्य के ओवरों में भी टीम को संभाल सकते हैं, वहीं अंत में वह टीम के लिए तेजी से रन बना सकते हैं."
उन्होंने कहा, "वह गेंदबाजी में भी काफी असरदार हैं और मैदान के अंदर काफी शांत रहते हैं." कोच ने कहा कि कूपर का अनुभव उनकी टीम के काफी काम आएगा.
"मैं पिछले मुकाबलों से जानता हूं कि उसे गाबा में खेलने में मजा आता है, और उसका परिवार हमेशा उसके साथ रहने के लिए उत्सुक रहता है, इसलिए हमें लगता है कि वो हीट के साथ नए सिरे से शुरुआत करने के मौके का आनंद लेंगे.'' 33 वर्षीय ने अपने घरेलू स्टेट दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए टी 20 में पदार्पण किया और एडिलेड फ्रिकर्स के लिए बीबीएल में भी खेला है.