ETV Bharat / sports

BBL : सिडनी थंडर से जुड़े बेन कटिंग, 2 साल का किया करार - big bash league news

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 और वनडे में खेल चुके बेन कटिंग दो साल के लिए सिडनी थंडर्स से जुड़ गए हैं. उन्होंने कहा है कि थंडर के साथ जाना उनके लिए मजबूरी थी और यह एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे वो नकार नहीं सकते थे.

बेन कटिंग
बेन कटिंग
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 1:12 PM IST

सिडनी : आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिग ने आगामी सीजन के लिए बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है. कटिंग ने थंडर का दामन थामने के लिए ब्रिस्बेन हीट टीम का साथ छोड़ा है. हीट के लिए कटिंग काफी उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं. वह हीट के लिए अब तक सबसे अधिक 63 विकेट ले चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने इस टीम के लिए 145.50 के औसत से कुल 1199 रन बनाए हैं.

सिडनी थंडर्स का ट्वीट
सिडनी थंडर्स का ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 और वनडे में खेल चुके कटिंग ने कहा है कि थंडर के साथ जाना उनके लिए मजबूरी थी और यह एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे वह नकार नहीं सकते थे.

कटिंग के मुताबिक, उनके थंडर के साथ जाने के पीछे उसके कोच शेन बांड एक बड़ा कारक रहे हैं.

थंडर को पांच दिसंबर को अपना बीबीएल अभियान शुरू करना है और पहले मुकाबले में उसका सामना मेलबर्न स्टार्स टीम से होगा. इसके बाद उसे 8 दिसम्बर को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलना है.

सिडनी : आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिग ने आगामी सीजन के लिए बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है. कटिंग ने थंडर का दामन थामने के लिए ब्रिस्बेन हीट टीम का साथ छोड़ा है. हीट के लिए कटिंग काफी उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं. वह हीट के लिए अब तक सबसे अधिक 63 विकेट ले चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने इस टीम के लिए 145.50 के औसत से कुल 1199 रन बनाए हैं.

सिडनी थंडर्स का ट्वीट
सिडनी थंडर्स का ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 और वनडे में खेल चुके कटिंग ने कहा है कि थंडर के साथ जाना उनके लिए मजबूरी थी और यह एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे वह नकार नहीं सकते थे.

कटिंग के मुताबिक, उनके थंडर के साथ जाने के पीछे उसके कोच शेन बांड एक बड़ा कारक रहे हैं.

थंडर को पांच दिसंबर को अपना बीबीएल अभियान शुरू करना है और पहले मुकाबले में उसका सामना मेलबर्न स्टार्स टीम से होगा. इसके बाद उसे 8 दिसम्बर को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.