ETV Bharat / sports

बड़ौदा रणजी टीम के कोच और क्रिकेट निदेशक बने डेव वाटमोर - Dav Whatmore news

1996 में श्रीलंका क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान देने वाले डेव वाटमोर को रविवार को बड़ौदा रणजी टीम का कोच और क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया.

Dav Whatmore
Dav Whatmore
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:55 PM IST

वड़ोदरा: श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच डेव वाटमोर को रविवार को बड़ौदा रणजी टीम का कोच और क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया. बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव अजीत लेले ने इसकी पुष्टि की.

पिछले सत्र में केरल टीम का मार्गदर्शन कर रहे थे. वाटमोर भारत की उस अंडर-19 टीम के भी कोच थे जिसने विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में मलेशिया में जूनियर विश्व कप खिताब जीता था.

बीसीए सचिव लेले ने मीडिया से कहा, वाटमोर को दो वर्षों के लिए रणजी ट्राफी टीम का कोच और क्रिकेट निदेशक भी नियुक्त किया गया है.

Dav Whatmore, Baroda Cricket association
बड़ौदा क्रिकेट संघ

लेले ने कहा कि क्रिकेट निदेशक की भूमिका में यह ऑस्ट्रेलियाई उम्र ग्रुप (अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16) के कोच को सलाह भी देंगे.

इससे पहले बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने बुधवार को कहा था कि डेव व्हाटमोर के साथ बातचीत चल रही हैं जिन्होंने 1996 में श्रीलंका को उनका पहला विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी.

बीसीए ने बयान में कहा था, ''बीसीए के शीर्ष परिषद सदस्यों ने अधिकारियों को डेव वाटमोर के साथ कोचिंग/मेंटोरिंग के पद पर काबिज होने के लिए चर्चा करने को कहा है. इसके अनुसार, वाटमोर उन उम्मीदवारों में से एक थे जिन्हें मुख्य कोच और मेंटोर के पद के लिए चुना गया था. संघ अब भी उनकी उपलब्धता और अन्य शर्तों पर चर्चा कर रहा है.''

Dav Whatmore, Baroda Cricket association
डेव वाटमोर

कोचिंग करियर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर ने इससे पहले 1996 में श्रीलंका क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था. वाटमोर उस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच थे.

2008 अंडर -19 वर्ल्डकप में डेव वाटमोर की कोचिंग में भारत चैंपियन बना था. उन्होंने लंकाशायर को भी कोचिंग दी और उसे दो बार नेशनल लीग और नेटवेस्ट ट्रॉफी जिताई है.

वड़ोदरा: श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच डेव वाटमोर को रविवार को बड़ौदा रणजी टीम का कोच और क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया. बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव अजीत लेले ने इसकी पुष्टि की.

पिछले सत्र में केरल टीम का मार्गदर्शन कर रहे थे. वाटमोर भारत की उस अंडर-19 टीम के भी कोच थे जिसने विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में मलेशिया में जूनियर विश्व कप खिताब जीता था.

बीसीए सचिव लेले ने मीडिया से कहा, वाटमोर को दो वर्षों के लिए रणजी ट्राफी टीम का कोच और क्रिकेट निदेशक भी नियुक्त किया गया है.

Dav Whatmore, Baroda Cricket association
बड़ौदा क्रिकेट संघ

लेले ने कहा कि क्रिकेट निदेशक की भूमिका में यह ऑस्ट्रेलियाई उम्र ग्रुप (अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16) के कोच को सलाह भी देंगे.

इससे पहले बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने बुधवार को कहा था कि डेव व्हाटमोर के साथ बातचीत चल रही हैं जिन्होंने 1996 में श्रीलंका को उनका पहला विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी.

बीसीए ने बयान में कहा था, ''बीसीए के शीर्ष परिषद सदस्यों ने अधिकारियों को डेव वाटमोर के साथ कोचिंग/मेंटोरिंग के पद पर काबिज होने के लिए चर्चा करने को कहा है. इसके अनुसार, वाटमोर उन उम्मीदवारों में से एक थे जिन्हें मुख्य कोच और मेंटोर के पद के लिए चुना गया था. संघ अब भी उनकी उपलब्धता और अन्य शर्तों पर चर्चा कर रहा है.''

Dav Whatmore, Baroda Cricket association
डेव वाटमोर

कोचिंग करियर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर ने इससे पहले 1996 में श्रीलंका क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था. वाटमोर उस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच थे.

2008 अंडर -19 वर्ल्डकप में डेव वाटमोर की कोचिंग में भारत चैंपियन बना था. उन्होंने लंकाशायर को भी कोचिंग दी और उसे दो बार नेशनल लीग और नेटवेस्ट ट्रॉफी जिताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.