नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने श्रीलंकाई समकक्ष से बातचीत में लगा हुआ है और अगर सब कुछ योजना के अनुरूप चलता है तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेजबान श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश पुरूष टीम की लंबित तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अक्टूबर में कराई जा सकती है.'
महामारी के चलते इसे टालना पड़ा
ये तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है, जिसे पहले जुलाई और अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था लेकिन महामारी के चलते इसे टालना पड़ा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को टी20 विश्व कप स्थगित कर दिया था जिसे अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था. रिपोर्ट के अनुसार दोनों बोर्ड जल्द से जल्द संभावित विंडो में इस टेस्ट सीरीज को कराने के इच्छुक हैं.
निजामुद्दीन चौधरी का बयान
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने एक वेबसाइट से कहा, ''आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट पर हुई घोषणा से हमें पता चल गया है कि हम किस विंडो पर काम कर सकते हैं, अब हम जानते हैं कि टूर्नामेंट की तारीख निश्चित हैं, हम अपने कार्यक्रम पर काम कर सकते हैं.''