ढाका: बांग्लादेश की एकदिवसीय टीम के नव नियुक्त कप्तान तमीम इकबाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें अपनी भूमिका में बदलाव लाने के लिए कुछ वक्त चाहिए.
![तमीम इकबाल का करियर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6414683_tamim.jpg)
तमीम को पिछले सप्ताह मशरफी मुर्तजा की जगह कप्तान बनाया गया. मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद अपना पद छोड़ दिया था.
तमीम ने पत्रकारों से कहा, "आपको धैर्य रखना होगा. हमारे प्रशंसकों को भी संयम बरतना होगा. मैं टीम के हित में जो भी सर्वश्रेष्ठ हो उसे करने की कोशिश करूंगा."
![तमीम इकबाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/iqbal_0903newsroom_1583720310_566.jpg)
उन्होंने कहा, 'मैंने किसी से जिम्मा संभाला है. सीधे उनके स्तर पर पहुंचना मुश्किल है. मैं इसे अच्छी तरह से समझता हूं.'
उन्होंने कई साल तक हमारी अगुवाई की हमने उनकी अगुवाई में कई उपलब्धियां हासिल की. अगर आप मुझसे उस स्तर तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं तो यह मेरे साथ अनुचित होगा.
![तमीम इकबाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/gettyimages-691278518_0403newsroom_1583290759_167.jpg)
तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 2007 में डेब्यू किया था. वे अब तक 207 वनडे मैच खेल चुके है. उन्होंने 36.74 की औसत के साथ 7202 रन बनाए है.