ETV Bharat / sports

बांग्लादेशी महिला क्रिकेटर ने पिच पर कराया वेडिंग फोटोशूट, तस्वीरें हुई वायरल - संजिदा इस्लाम

वेडिंग फोटोशूटआउट के चलते सुर्खियों में आई बांग्लादेश की महिला खिलाड़ी संजिदा इस्लाम, आईसीसी ने भी शेयर की तस्वीरें.

Sanjida Islam
Sanjida Islam
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजिदा इस्लाम ने अपनी शादी से पहले के फोटोशूटआउट का आयोजन क्रिकेट पिच पर किया और फिर उन पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Sanjida Islam
संजिदा इस्लाम

इसके बाद संजिदा से जुड़े ये पिक्चर्स चर्चा के केंद्र में हैं. संजिदा ने इन तस्वीरों में पिच पर नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, चुर (वजनदार कंगन) और फूलों से बने आभूषण पहन रखे हैं.

संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है. संजीदा की वेडिंग फोटोशूटआउट की तस्वीरें आईसीसी ने भी शेयर की हैं.

संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 2018 में वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने पहली बार महिला एशिया कप टी20 खिताब जीता था.

Sanjida Islam
संजिदा इस्लाम

अभी तक उन्होंने बांग्लादेश के लिए 16 वनडे और 54 T-20I मैच खेले हैं. 16 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम पर 174 और 54 T-20I मैचों में 520 रन दर्ज है.

नई दिल्ली: बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजिदा इस्लाम ने अपनी शादी से पहले के फोटोशूटआउट का आयोजन क्रिकेट पिच पर किया और फिर उन पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Sanjida Islam
संजिदा इस्लाम

इसके बाद संजिदा से जुड़े ये पिक्चर्स चर्चा के केंद्र में हैं. संजिदा ने इन तस्वीरों में पिच पर नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, चुर (वजनदार कंगन) और फूलों से बने आभूषण पहन रखे हैं.

संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है. संजीदा की वेडिंग फोटोशूटआउट की तस्वीरें आईसीसी ने भी शेयर की हैं.

संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 2018 में वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने पहली बार महिला एशिया कप टी20 खिताब जीता था.

Sanjida Islam
संजिदा इस्लाम

अभी तक उन्होंने बांग्लादेश के लिए 16 वनडे और 54 T-20I मैच खेले हैं. 16 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम पर 174 और 54 T-20I मैचों में 520 रन दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.