ढाका : शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए आठ रन देकर चार विकेट झटके जिससे बांग्लादेश ने बुधवार को तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज के शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज को 32.2 ओवर में महज 122 रन पर समेट दिया. शाबिक के आठ रन देकर चार विकेट निकाले, ये किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाज के मुकाबले वनडे क्रिकेट का बेस्ट बॉलिंग फिगर है. ये मैच विंडीज ने छह विकेट से गंवा दिया.
सट्टेबाज की पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा अक्टूबर 2019 में लगाए दो साल के प्रतिबंध के बाद हरफनमौला शाकिब ने वापसी की है.
वनडे में पदार्पण कर रहे हसन महमूद और साथी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी अहम भूमिका अदा की जिन्होंने क्रमश: 28 रन देकर तीन और 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया लेकिन इसके बाद बारिश के कारण एक घंटे तक खेल रोकना पड़ा. 2019 विश्व कप के बाद बांग्लादेश के लिए पहला मैच खेल रहे शाकिब ने लगातार सात ओवर गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को झकझोर दिया जिससे वेस्टइंडीज ने 11 रन पर तीन विकेट गंवा दिए.
पदार्पण कर रहे काइल मेयर्स और रोवमैन पावेल ने छठे विकेट के लिए 59 रन की भागीदारी की. महमूद ने पावेल को 28 रन पर विकेटकीपर के हाथों को कैच आउट कराया जिसके बाद अगली गेंद में रेमन रीफर को शून्य पर पगबाधा आउट किया.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भेजा BCCI को पत्र, जमकर की प्रशंसा
मेयर्स 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, लेकिन मेहदी हसन की गेंद पर आउट हो गए. कोविड-19 महामारी के कारण बांग्लादेश का यह नौ महीने बाद पहला मैच है.
यह सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है जिससे फैसला होगा कि कौन सी टीम भारत में 2023 विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेगी.