दुबई : आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाली ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज अब टल चुकी है. ये सीरीज बांग्लादशे में खेली जानी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये बांग्लादेश दौरा अगले साल फरवरी को होना था जो अब जून-जुलाई में होगा. इसके पीछे का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने कहा,"फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के मुताबिक, हम फरवरी में दो टेस्ट होस्ट करने वाले थे लेकिन अब टेस्ट सीरीज जून-जुलाई 2020 में खेली जाएगी."
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए रवाना हुई टीम श्रीलंका, 27 सितंबर से शुरू होगी सीरीज
अकरम ने कहा,"पहले हम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलने वाले थे. लेकिन अब वे तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे, और ये मैच भारत में टी-20 विश्व कप से पहले ही खेले जाएंगे. इसकी तारीख तय करना अभी बाकी है." गौरतलब है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है और बांग्लादेश को नवंबर में भारत के खिलाफ मैच खेल कर अपना अभियान शुरू करेगा.