साउथम्पटन : सैंडपेपर विवाद में मुख्य अभियुक्त की भूमिका में रहे सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 1 अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है.
ये सिर्फ खेल है
एक क्रिकेट वेबसाइट ने बैनक्रॉफ्ट के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि क्रिकेट के बारे में गंभीर होना अहम है, लेकिन मुझे साथ ही लगता है कि इस बात को मानना भी जरूरी है कि ये सिर्फ खेल है." उन्होंने कहा, "पिछले साल मैंने जो एक बात सीखी है वो है कि आपको अपने आप से सच्चा रहना पड़ेगा."
लैंगवेल्ट-विटोरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने बांग्लादेश के कोच
कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में टेस्ट पदार्पण किया था और उस समय ब्रिस्बेन में ज्यॉफ मार्श से टेस्ट कैप ली थी. बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि उन्होंने उसी कैप से प्रेरणा ले वापसी का रास्ता तय किया है.
ये अच्छी प्ररेणा है
बैनक्रॉफ्ट ने कहा, "ये ऐसी चीज है जिस पर आपको गर्व होगा. ये काफी अहम चीज है और आप इसकी अच्छे से देखभाल करते हो क्योंकि इसके आपके लिए मायने हैं और इसे देखना अपने लक्ष्यों पर ध्यान लगाने के लिए बेहतरीन तरीका है."
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "ये अच्छी प्ररेणा है? इसे देखना और जाना और सोचना कि मैं क्रिकेट खेल रहा हूं लेकिन इससे भी बड़ा कुछ है जो मैं हासिल करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मेहनत करने के लिए ये अच्छी प्ररेणा है."