लाहौर : पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेला जाना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि लेकिन लोगों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है.
अजहर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा, " ऐसे समय में जब टीवी पर कुछ नहीं चल रहा है, दुनिया में कहीं भी कोई भी खेल नहीं हो रहा है तो लोग इस बात से खुश होंगे कि उन्हें कुछ तो देखने को मिलेगा. लेकिन इसके लिए लोगों के जीवन और उनके स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. हम धीरे धीरे क्रिकेट की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन अभी नहीं."
यह भी पढ़ें- 'विंबलडन की तुलना IPL से करने से पहले बाजार और सभ्यता को देखना बहुत जरूरी है'
अजहर ने कहस, " घुटने की चोट के कारण मेरा फॉर्म खराब रहा. हम चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके थे. चोटिल होना एक दौर था और इससे निपटने की जरूरत थी. मैं अपना फॉर्म वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं."