डर्बी : पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले गुरुवार को अपने गेंदबाजों का तारीफ की है और कहा है कि शाहीन अफरीदी तथा नसीम शाह के टीम में होने से वो भाग्यशाली महसूस करते हैं. 20 साल के अफरीदी और 17 साल के शाह अपने पहले इंग्लैंड दौरे पर हैं.
क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक अली ने पीसीबी की पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "शाह और अफरीदी ने हालिया सीरीज में जिस तरह की गेंदबाजी की है, एक कप्तान के तौर पर उनके टीम में होने से मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं."
उन्होंने कहा, "अच्छी बात यह है कि हमारे पास अब्बास के रूप में अनुभव है. सोहेल खान भी टूर पर हैं और वह भी अपना अनुभव खिलाड़ियों से शेयर कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों को काफी फायदा पहुंचेगा. यासिर शाह भी हैं जिनके पास काफी सारा अनुभव है. वह लेग स्पिनर हैं और उनका मार्गदर्शन युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहेगा." ये पाकिस्तान की कोविड-19 के दौर में पहली सीरीज है.
पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मैनचेस्टर में पांच अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज 28 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगी.