नई दिल्ली : सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली को सीएबी का नया सचिव चुना गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएबी की बैठक में अभिषेक डालमिया को निर्विरोध क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) का नया अध्यक्ष चुना गया.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से ये पद खाली था. अक्टूबर 2019 में गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी.
अविषेक 2015 में अपने पिता की मृत्यु के बाद क्रिकेट प्रशासन में आए. अभिषेक इससे पहले सीएबी में सचिव पद संभाल रहे थे, जब गांगुली कैब अध्यक्ष थे. वहीं सौरभ गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के नए सचिव चुने गए हैं.