मेलबर्न : महान गेंदबाज शेन वॉर्न का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को हर प्रथम श्रेणी मैच में स्पिनर को उतारना चाहिए ताकि देश में स्पिन गेंदबाजी का स्तर बेहतर हो सके जो इस समय तेजी से नीचे गिर रहा है.
स्पिनर को हर मैच खेलना चाहिए
वॉर्न ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ''स्पिनर को हर मैच खेलना चाहिए, चाहे हालात कैसे भी हो. ताकि स्पिनर समझ सके कि पहले या चौथे दिन कैसी गेंद डालनी है. इस समय हालात अनुकूल होने पर ही प्रांतीय टीमें उन्हें चुनती हैं.''
उन्होंने कहा, ''अगर वे प्रांतीय स्तर पर नहीं खेलेंगे तो सीखेंगे कैसे. प्रदेश की टीमों को हर मैच में एक विशेषज्ञ स्पिनर रखना चाहिए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसमें प्रयास करने होंगे.''
प्रतिभाशाली स्पिनर की कमी है
वॉर्न ने कहा कि नाथन लियोन की जगह लेने के लिए प्रतिभाशाली स्पिनर की कमी है. उन्होंने कहा कि ड्राप इन पिचों से स्पिनरों का विकास नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा, ''एक समय में हर प्रदेश में हालात अलग होते हैं लेकिन अब कृत्रिम पिचों का इस्तेमाल हो रहा है. इनके अधिक इस्तेमाल से बचना होगा.''