हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने के बाद क्रिकेट से दूरी बना ली थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
मार्नस लाबुशेन को मिला मौका
हाल ही में भारत दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. इसके बावजूद उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में मौका मिला. फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ''निश्चित तौर पर वो दुखी होगा और टीम से बाहर रहने वाले हर खिलाड़ी का निराश होना लाजमी है. उसने हालांकि पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में रन नहीं बनाये हैं.''
मैक्सवेल 'थ्री डी' खिलाड़ी है
उन्होंने कहा, ''वो वापसी करेगा, इसमें कोई शक नहीं है. वो 'थ्री डी' खिलाड़ी है जिसका काफी असर पड़ता है. वो जल्दी ही रन बनाकर वापसी करेगा. मैक्सवेल पिछली 10 वनडे पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके हैं.
IPL AUCTION 2020 : इन ओपनर्स को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी में मचेगी होड़
आपको बता दें कि इस टीम की कप्तान की कमान एक बार फिर से ऐरॉन फिंच के हाथों में होगी, जबकि एलेक्स कैरी और पैट कमिंस उपकप्तान होंगे.