नई दिल्ली: क्रिकेट में जब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात होती है तो डॉन ब्रैडमैन का नाम लिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के रिकॉर्ड का पहाड़ इतना ऊंचा था कि उसे लांघने में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को कई बरस लगे. हालांकि उनके कुछ रिकॉर्ड आज भी अटूट बने हुए हैं.
25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लेने वाले सर डोनॉल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए. उनकी रनसंख्या के आंकड़े को भले ही बहुत से बल्लेबाजों ने पार कर लिया हो, लेकिन उनके उन औसत को आज तक कोई बल्लेबाज छू भी नहीं पाया है.
![ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सर डोनॉल्ड जॉर्ज ब्रैड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10761588_mb2.jpg)
तेंदुलकर ने इशांत के 100वें टेस्ट पर उनकी प्रशंसा की, कहा- आप पर गर्व है
![डॉन ब्रैडमैन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10761588_s.jpg)
ब्रैडमैन के कुछ रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 1928 से 1948 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में प्रत्येक पारी में 100 रन बनाते हुए कुल 19 शतक बनाए. 1930 में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में उन्होंने 334 रन के व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. यह रिकॉर्ड बाद में तोड़ दिया गया, लेकिन उस समय एक पारी में तिहरा शतक लगाना सपने जैसा था.
उन्होंने 1934 में भी इंग्लैंड के खिलाफ 304 रन बनाकर इस कारनामे को एक बार फिर अंजाम दिया था.