ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पेरी चोट के कारण न्यूजीलैंड के साथ जारी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गई हैं. कप्तान मेग लेनिंग ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.
मार्च में महिला टी20 विश्व कप के दौरान दाहिने हैमस्ट्रींग की चोट से परेशान रहीं पेरी को क्रिकेट शुरू करने की उम्मीद थी लेकिन वह इसी बीच फिर से चोटिल हो गईं.
![Ellyse Perry, Australia vs New Zealand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8982994_29ellyseperry.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर है. तीसरा मुकाबला बुधवार को होगा.
टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होगी. वनडे सीरीज 3 से 7 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी.
![Ellyse Perry, Australia vs New Zealand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8982994_02perryinjury.jpg)
अब पेरी को महिला बिग बैश लीग के साथ वापसी की उम्मीद है. वह इसमें सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगी. महिला बिग बैश लीग की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी.
बता दें कि 29 वर्षीय एलिस पेरी को इसी साल ऑस्ट्रेलिया में हुए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चोट लग गई थी. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और तब से लेकर अब तक वो अभी उस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं.