बर्मिंघम : बर्मिघम : ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. डेविड वॉर्नर (9), आरोन फिंच (0), पीटर हैंड्सकौंब (4) रन बनाकर आउट हो गए हैं. जिसके बाद कैरी और स्मिथ ने पारी को संभाला. कैरी 46 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टॉयनिस भी इसके बाद जल्द आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशीद ने 2-2 विकेट लिए हैं.
विश्व कप 2019 का आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. ये मैच मेजबान इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा. इस मैच के लिए टॉस हो चुका है जो ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपने अंतिम एकादश में शामिल किया है. इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. इस मैच को जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लॉर्डस मैदान मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगी.
टीमें :
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरनडार्फ, नाथन लॉयन.