मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. मिशेल स्टार्क को टीम में जगह दी गई है
वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे एशेज टेस्ट के लिए अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए क्रिस वोक्स की जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया है.
![इंग्लैंड क्रिकेट टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4335715_broad.jpg)
इंग्लैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पिंडली की चोट के कारण इस मैच से भी बाहर होने के बाद समरसेट के तेज गेंदबाज ओवरटन को टीम में शामिल किया गया
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने साथ ही मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड पर प्रेस कांफ्रेंस में पुष्टि की कि टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में जूझ रहे जेसन राय और चौथे स्थान पर खेलने वाले जो डेनली के बल्लेबाजी क्रम आपस में बदले जाएंगे.
![स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करते हुए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4335715_smith.jpg)
पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर चल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन में पहला टेस्ट 251 रन से जीता था जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में एक विकेट से जीत दर्ज की
टीमें
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लामुशगने , स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन , पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, जो डेनली, जो रूट (सी), जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, क्रेग ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच.