नॉटिंघम : इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य को विंडीज हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी.
वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज इविन लुईस 1 रन बनाकर आउट हुए. क्रिस गेल दो बार रिव्यू लेकर बचे लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं और 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
शाई होप ने खेली शानदार पारी
विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप 105 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए. निकोलस पुरन 40 रन बना पाए. शिरमोन हेटमेयर 21 रन बनाकर रन आउट हो गए.
नाथन ने बनाए 92 रन
ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना ही आउट हुए. मार्कस स्टॉयनिश 19 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर से स्टीव स्मिथ ने छोर संभाले रखा और 107 गेंद में 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. नाथन कुल्टर नील ने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 रन के करीब पहुंच सकी. नाथन ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए.
एलेक्स कैरी 55 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए. कार्लोस ब्रेथवेट ने 3 विकेट लिए. ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट झटके. कप्तान जेसन होल्डर ने 1 विकेट लिया.