ETV Bharat / sports

महज 36 रन पर ऑलआउट होने से भारत का सिरदर्द बढ़ेगा: हेजलवुड - ऑस्ट्रेलिया और भारत

भारतीय टीम को टेस्ट मैच की उसके न्यूनतम स्कोर 36 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शनिवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों पर इसका मानसिक असर सीरीज के बाकी तीनों मैचों में रहेगा.

Josh Hazlewood
Josh Hazlewood
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:24 PM IST

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में महज 25 रन देकर पांच विकेट झटकने कर ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में आठ विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हेजलवुड ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर लौटने से भारत की मुश्किलें और बढ़ेंगी.

हेजलवुड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''महज 36 रन पर आउट होने का असर उनके दिमाग में रहेगा और उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (विराट कोहली) वापस जा रहे है। इससे टीम में एक खालीपन सा आयेगा.''

Josh Hazlewood
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी

एडिलेड में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली की गैरमौजूदगी से दूसरे बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. हेजलवुड ने कहा, ''उनके पास कई शानदार बल्लेबाज है लेकिन कोई कोहली के स्तर का नहीं है. हमारे लिए सीरीज में पिछड़ने की जगह बढ़त के साथ आगे जाना अच्छा है.'' हेजलवुड ने पैट कमिंस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को हाल के दिनों की सबसे बड़ी जीत दिलाई.

इस तेज गेंदबाज ने हालांकि टीम के खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा कि यह जीत अब इतिहास का हिस्सा है और उन्हें आगे के मैचों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ''वो (अगला मुकाबला) शायद बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक नई शुरुआत की तरह होगा, और उनकी टीम में विराट के विकल्प के एक खिलाड़ी आएगा. ईमानदारी से कहूं तो उनकी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि हम नये खिलाड़ी के लिए योजना बनाएंगे.''

भारतीय बल्लेबाजों को दोष देना ठीक नहीं : सुनील गावस्कर

मोहम्मद शमी दूसरी पारी में चोटिल होने के कारण रिटायर हर्ट हो गए और कलाई के स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हेजलवुड ने कहा कि अगर वह दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशना होगा. उन्होंने कहा, ''ये एक झटका है, हमें नहीं पता कि ये कितना गंभीर है, चोट की स्थिति जानने के लिए हमें और इंतजार करना होगा.''

हेजलवुड ने कहा, ''शमी शानदार गेंदबाज है और उन्होंने इस मैच में यह दिखाया भी है. भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशने के लिए मेहनत करनी होगी. हम चाहेंगे कि वह खेले लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से मानसिक रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा.''

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में महज 25 रन देकर पांच विकेट झटकने कर ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में आठ विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हेजलवुड ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर लौटने से भारत की मुश्किलें और बढ़ेंगी.

हेजलवुड ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''महज 36 रन पर आउट होने का असर उनके दिमाग में रहेगा और उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (विराट कोहली) वापस जा रहे है। इससे टीम में एक खालीपन सा आयेगा.''

Josh Hazlewood
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी

एडिलेड में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली की गैरमौजूदगी से दूसरे बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. हेजलवुड ने कहा, ''उनके पास कई शानदार बल्लेबाज है लेकिन कोई कोहली के स्तर का नहीं है. हमारे लिए सीरीज में पिछड़ने की जगह बढ़त के साथ आगे जाना अच्छा है.'' हेजलवुड ने पैट कमिंस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को हाल के दिनों की सबसे बड़ी जीत दिलाई.

इस तेज गेंदबाज ने हालांकि टीम के खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा कि यह जीत अब इतिहास का हिस्सा है और उन्हें आगे के मैचों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ''वो (अगला मुकाबला) शायद बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक नई शुरुआत की तरह होगा, और उनकी टीम में विराट के विकल्प के एक खिलाड़ी आएगा. ईमानदारी से कहूं तो उनकी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि हम नये खिलाड़ी के लिए योजना बनाएंगे.''

भारतीय बल्लेबाजों को दोष देना ठीक नहीं : सुनील गावस्कर

मोहम्मद शमी दूसरी पारी में चोटिल होने के कारण रिटायर हर्ट हो गए और कलाई के स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हेजलवुड ने कहा कि अगर वह दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशना होगा. उन्होंने कहा, ''ये एक झटका है, हमें नहीं पता कि ये कितना गंभीर है, चोट की स्थिति जानने के लिए हमें और इंतजार करना होगा.''

हेजलवुड ने कहा, ''शमी शानदार गेंदबाज है और उन्होंने इस मैच में यह दिखाया भी है. भारतीय टीम को उनका विकल्प तलाशने के लिए मेहनत करनी होगी. हम चाहेंगे कि वह खेले लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से मानसिक रूप से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.