हैदराबाद: 11 सितंबर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच पहला वनडे ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. हाल ही में संपन्न तीन टी20 मैचों की सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में एकदिवसीय सीरीज फिंच एंड कंपनी के लिए बहुत अहम होने वाली है.
वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच का एक बयान सामने आया है. फिंच ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. फिंच ने कहा, "अतीत में वो हम पर हावी रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है और यह ठीक है. हम पीछे नहीं देख रहे हैं. आगे देख रहे हैं."
उन्होंने कहा, "ये अच्छा चुनौती है और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहता है क्योंकि आप जानते हो कि आप हर गेंद पर प्रतिस्पर्धा में हो. कुछ भी हो सकता है और आपको इसके लिए तैयार रहना होता है."
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने मेजबान टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके खिलाफ हर किसी को तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "जब भी आप इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हो तो आप 90 प्रतिशत नहीं खेल सकते. आपको उन्हें हराने के लिए अपना सौ फीसदी देना होता है. हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं."
उन्होंने कहा, "वो ऐसी टीम है, जिसमें बल्ले और गेंद दोनों से काफी दम है. उसके पास अनुभव है और वो आपके सामने आता रहता है. 20 ओवर, 50 ओवर के मैच में ऐसा समय नहीं होता कि जब आप थोड़ा आराम से रह सको क्योंकि उनकी टीम में कोई न कोई होता है जो आपसे मैच ले जा सकता है."
टी20 सीरीज में फिंच खराब फॉर्म में नजर आए थे और तीन पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 125 रन देखने को मिले थे. वनडे सीरीज में फिंच जरूर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 27 एकदिवसीय मैचों में 50.12 की औसत के साथ 1253 रन बनाए हैं.