नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से मुंबई में हो रही है. वॉर्नर ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है.
वॉर्नर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा, "भारत हम आ रहे हैं. वहां सीरीज शानदार होगी. भारतीय प्रशंसकों को देखकर खुश होऊंगा."
ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत का दौरा किया था. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी वो भी तब वे सीरीज के अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी थी.