मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की इस हार के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में कंगारू टीम को एक और बड़ा झटका लगा. उन पर धीमी ओवर गति के लिए पेनाल्टी भी लगी. आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मैच फीस का 40 प्रतिशत हिस्सा पेनाल्टी में लिया. इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उनके प्वॉइंट्स काटे गए.
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी डेविड बून ने टिम पेन की टीम पर ये जुर्माना लगाया. उन्होंने निर्धारित समय में दो ओवर कम डाले थे.
-
JUST IN: Aussies fined and docked World Test Championship points #AUSvIND https://t.co/sD9I1QpacO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">JUST IN: Aussies fined and docked World Test Championship points #AUSvIND https://t.co/sD9I1QpacO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020JUST IN: Aussies fined and docked World Test Championship points #AUSvIND https://t.co/sD9I1QpacO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
आईसीसी ने बयान में कहा, "इसी के साथ इस टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चार प्वॉइंट्स काटे जाते हैं." पेन ने इस बात के लिए माफी मांगी और इस वजह से उनकी टीम पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.
गौरतलब है कि एक ओवर पर टीम को उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत पेनाल्टी के तौर पर देना पड़ता है साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो प्वॉइंट्स भी काटे जाते हैं.
यह भी पढ़ें- कब होगी रोहित की टीम में वापसी... कोच शास्त्री ने दिया जवाब
इस पेनाल्टी के बाद ऑस्ट्रेलिया के अब 322 प्वॉइंट्स है और वे पहले पायदान पर ही स्थित हैं. दूसरे स्थान पर भारत है.