शारजाह: कप्तान एरोन फिंच (116) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को पहले वनडे में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. शारजाह में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49 ओवर में ही 2 विकेट खोकर यह मैच अपने नाम कर लिया.
पाकिस्तानी टीम की कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए 280 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया पाकिस्तानी टीम के लिए हैरिस सोहेल (101) ने शानदार शतक जड़ा. सोहेल और लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे उमर अकमल (40) के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कोल्टर नाइल ने 2, जबकि झाय रिचर्ड्सन, नाथन लायन और ग्लेन मैक्सवेल नें 1-1 विकेट लिए.
पाकिस्तान के 280 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस्मान ख्वाजा और कप्तान आरोन फिंच की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. फिंच ने 135 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. फिंच और मार्श (91) के बीच दूसरे विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी ने पाकिस्तान को मैच से बिल्कुल ही बाहर कर दिया.
मार्श ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 91 रनों की नाबाद पारी खेली. हैंड्सकॉम्ब भी बहती गंगा में हाथ धोने से पीछे नहीं हटे और नाबाद 30 रन बनाकर कंगारुओं को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी.