ऑस्ट्रेलिया को 127 रना का पीछा करते हुए शुरुआती झटके लगे 10 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर गए लेकिन उसके बाद मैक्सवैल और डार्सी शॉट ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के निंरतर विकेट गिरते रहे.
Australia edge India in a Vizag thriller!
— ICC (@ICC) February 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India fight back strong after being kept to 126/7, but Australia manage to reach the line on the final ball for a 3-wicket win!#INDvAUS scorecard ➡️ https://t.co/QNPPeLJl3x pic.twitter.com/3uxL04sP3C
">Australia edge India in a Vizag thriller!
— ICC (@ICC) February 24, 2019
India fight back strong after being kept to 126/7, but Australia manage to reach the line on the final ball for a 3-wicket win!#INDvAUS scorecard ➡️ https://t.co/QNPPeLJl3x pic.twitter.com/3uxL04sP3CAustralia edge India in a Vizag thriller!
— ICC (@ICC) February 24, 2019
India fight back strong after being kept to 126/7, but Australia manage to reach the line on the final ball for a 3-wicket win!#INDvAUS scorecard ➡️ https://t.co/QNPPeLJl3x pic.twitter.com/3uxL04sP3C
इससे पहले भारतीय टीम इस मैच में अच्छी शुरुआत के बाद ढह गई और सिर्फ 137 रन ही बना पाई. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन लोकेश राहुल (50) ने बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए कुलटर- नाईल ने तीन विकेट लिए.
राहुल के अलावा धोनी ने 35 रन बनाए. कप्तान कोहली ने 24 रन बनाए.
इससे पहले भारत के खिलाफ पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. जहां भारत की तरफ से मयंक मारकंडे को डेब्यू का मौका मिला है, वहीं मेहमान टीम में पीटर हैंड्सकॉम्ब अपना पहला टी-20 मुकाबला खेलेंगे.
भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली और प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा शिखर धवन, विजय शंकर और भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर, क्रमश: केएल राहुल, मयंक मारकंडे और उमेश यादव को मौका मिला है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मयंक मारकंडे.
ऑस्ट्रेलिया :
एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.