मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए क्वींसलैंड के स्पिनर मिशेल स्वेपसन को अपने टीम में शामिल किया.
मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा
वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान टीम में शामिल होंगे. मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "सिडनी में मिशेल के होने से हमें दो विशेषज्ञ स्पिनरों को खेलने का विकल्प मिलता है.
इससे पहले, स्वेपसन 2017 में भारत और बांग्लादेश के दौरों के लिए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2018 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में दो विकेट लिए थे.
पीटर सिडल को किया जाएगा रिलीज
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स पैटिंसन ने चोटिल जोश हेजलवुड की जगह ली है. चयनकर्ता ने ये भी घोषणा की कि पीटर सिडल को ऑस्ट्रेलियाई टीम से रिलीज किया जाए, जिससे वो बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल सके.
AUSvsNZ : बोल्ट और वैगनर ने न्यूजीलैंड को दिलाई अच्छी शुरुआत, वॉर्नर 41 रन बनाकर हुए आउट
होन्स ने कहा, "13 वें व्यक्ति के रूप में सिडल और एमसीजी में उनका अनुभव अमूल्य रहा है. उन्होंने कहा कि जेम्स गर्मियों के दौरान टीम के साथ रहे हैं, उन्होंने मार्श शेफील्ड शील्ड के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के लिए वापस बुलाने के योग्य हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 जनवरी से खेला जाएगा.