हैदराबाद : श्रीलंका की टीम दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सिर्फ 117 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में ही एक विकेट खोकर 118 रन बनाकर ये मैच जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच पहली ही गेंद पर मलिंगा का शिकार बने. जिसके बाद क्रीज पर उतरे स्मिथ ने वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. पिछले टी20 मैच में शतक लगाने वाले वॉर्नर ने इस मैच में भी अर्धशतक लगाया. वॉर्नर ने 41 गेंदों में 60 रन बनाए. वहीं स्टीव स्मिथ ने 36 गेंद में 23 रन बनाए.
दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. टीम के 5 रन के स्कोर पर ही कुशल मेंडिस रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. दानुष्का गुनाथिलका ने 22 गेंदों में 21 रन बनाए. कुशल परेरा ने सर्वाधिक 19 गेंद में 27 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, बिली स्टैनलेक, एश्टन अगर और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए.
'भारत-बांग्लादेश कोलकाता टेस्ट में ओस कठिनाई पैदा नहीं करेगी'
श्रीलंका की टीम को पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 134 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.