ETV Bharat / sports

AUS vs IND : जडेजा के सिर पर लगी चोट, कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर आए चहल

युजवेंद्र चहल को मनुका ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में रविंद्र जडेजा के स्थान पर कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर शामिल किया गया है.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 5:10 PM IST

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में रविंद्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके 'कन्कशन' (सिर पर चोट लगना) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल उतरे.

जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से चोट लगी. वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे.

Ravindra Jadeja
युजवेंद्र चहल

बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, "पहले टी-20 मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी थी. चहल मैच की दूसरी पारी में कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर उनका स्थान लेंगे. जडेजा इस समय मेडिकल टीम की देखरेख में हैं."

  • UPDATE: Ravindra Jadeja was hit on the helmet in the final over of the first innings of the first T20I.

    Yuzvendra Chahal will take the field in the 2nd innings as a concussion substitute. Jadeja is currently being assessed by the BCCI Medical Team. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/tdzZrHpA1H

    — BCCI (@BCCI) December 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर मैच रैफरी डेविड बून से इशारों में बात करते नजर आए लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि क्या वे चहल को उतारे जाने के बारे में बात कर रहे थे.

जडेजा ने 23 गेंद पर 44 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया.

पिछले साल जुलाई में ही आईसीसी ने किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगने पर उसके विकल्प को उतारने की अनुमति दी थी.

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में रविंद्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके 'कन्कशन' (सिर पर चोट लगना) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल उतरे.

जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से चोट लगी. वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे.

Ravindra Jadeja
युजवेंद्र चहल

बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, "पहले टी-20 मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी थी. चहल मैच की दूसरी पारी में कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर उनका स्थान लेंगे. जडेजा इस समय मेडिकल टीम की देखरेख में हैं."

  • UPDATE: Ravindra Jadeja was hit on the helmet in the final over of the first innings of the first T20I.

    Yuzvendra Chahal will take the field in the 2nd innings as a concussion substitute. Jadeja is currently being assessed by the BCCI Medical Team. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/tdzZrHpA1H

    — BCCI (@BCCI) December 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर मैच रैफरी डेविड बून से इशारों में बात करते नजर आए लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि क्या वे चहल को उतारे जाने के बारे में बात कर रहे थे.

जडेजा ने 23 गेंद पर 44 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया.

पिछले साल जुलाई में ही आईसीसी ने किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगने पर उसके विकल्प को उतारने की अनुमति दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.