हैदराबाद: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम में कई बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर, विल पुलस्कोवी और सीन एबॉट को टीम में शामिल किया है.
भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिये डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है लबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को बाहर कर दिया गया है. बर्न्स चार पारियों में महज एक अर्धशतक बना सके हैं. एडिलेड में उन्होंने आठ और नाबाद 51 रन बनाये थे जबकि मेलबर्न में वह 0 और 4 पर आउट हो गए थे.
-
JUST IN: Joe Burns has been dropped as David Warner and Will Pucovski return to the Australian Test squad. Details: https://t.co/muyWqmxPLv #AUSvIND pic.twitter.com/lrp072uwaC
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">JUST IN: Joe Burns has been dropped as David Warner and Will Pucovski return to the Australian Test squad. Details: https://t.co/muyWqmxPLv #AUSvIND pic.twitter.com/lrp072uwaC
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2020JUST IN: Joe Burns has been dropped as David Warner and Will Pucovski return to the Australian Test squad. Details: https://t.co/muyWqmxPLv #AUSvIND pic.twitter.com/lrp072uwaC
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2020
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को बताया था कि डेविड वॉर्नर अब नेट्स में अच्छे से बल्लेबाजी तो कर रहे हैं, लेकिन वो दौड़ने में पूरी तरह से सहज नहीं हैं. वॉर्नर को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में ग्रोइन में चोट लग गई थी.
ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वें टेस्ट मैच का गवाह बना और भारत ने अपने चार अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद अजिंक्य रहाणे की प्रेरणादायी कप्तानी में 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए इसे याददार बना दिया है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले तक खेले गए 99 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं जबकि 28 में भारत की जीत हुई थी. एक मैच टाई रहा है और 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. अब भारत ने अपनी 29वीं जीत दर्ज की है. साथ ही भारत ने एमसीजी में चौथी जीत के साथ इसे अपना फेवरिट ओवरसीज वेन्यू बना लिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. बता दें कि इस मैच से ठीक पहले पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम ने शर्मनाक तरीके से मिली हार के बाद वापसी की थी जिसका परिणाम अब ये निकला है कि टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.
आखिरी दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ही फेवरेट : पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान), सीन एबोट, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर