ETV Bharat / sports

पर्थ में नहीं होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच? - AUS VS IND TEST SERIES

भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरा पर्थ की जगह पर एडिलेड या ब्रिस्बेन से शुरू किया जा सकता है. एडिलेड ओवल भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 2:01 PM IST

पर्थ : भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर्थ के बजाय एडिलेड या ब्रिस्बेन से शुरू हो सकता है क्योंकि पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की प्रांतीय सरकार ने साफ किया है कि उनके राज्य में क्वारंटाइन के नियमों में किसी तरह की भी ढील नहीं दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडिलेड ओवल भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है. इनमें दिन रात्रि टेस्ट मैच भी शामिल है. इसके अलावा अगर विक्टोरिया में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन नहीं कर पाता है तो इसकी मेजबानी भी एडिलेड को सौंपी जा सकती है.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के बाद सीधे यहां पहुंचेंगे. यूएई में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम ऑस्ट्रेलिया प्रांतीय सरकार के प्रधानमंत्री मार्क मैकगोवान ने कहा कि हमें ये स्वीकार नहीं है कि टीम विदेश के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र से आकर क्वारंटाइन में गए बिना सामान्य अभ्यास गतिविधयों में हिस्सा ले और फिर मैच खेलने के लिए अन्य राज्यों में जाए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की शुरुआती योजना के अनुसार इंग्लैंड के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम और भारतीय टीम को पहले पर्थ में प्रवेश करना था. सीरीज से पहले दोनों टीमों को क्वारंटाइन के नियमों में ढिलाई के बीच पर्थ में अभ्यास करना था.

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

लेकिन पश्चिम ऑस्ट्रेलिया राज्य सरकार की विदेश से यात्रा करने वालों के लिए होटल में आइसोलेशन में रहने के कड़े नियमों के कारण सीए की योजना खटाई में पड़ गई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीए से क्वारंटाइन के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण में अभ्यास की अनुमति देने का आग्रह किया है जो पर्थ में संभव नहीं है. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा सीमित ओवरों की सीरीज(टी20) से शुरू हो सकता है जिसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीए के प्रवक्ता ने कहा कि हम पश्चिम ऑस्ट्रेलिया सरकार की पृथकवास और सीमा संबंधी व्यवस्था पर कड़े नियमों को स्वीकार करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ब्रिटेन से लौटने के बाद पर्थ में क्वारंटाइन पर नहीं रहेगी.

पर्थ : भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर्थ के बजाय एडिलेड या ब्रिस्बेन से शुरू हो सकता है क्योंकि पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की प्रांतीय सरकार ने साफ किया है कि उनके राज्य में क्वारंटाइन के नियमों में किसी तरह की भी ढील नहीं दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडिलेड ओवल भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है. इनमें दिन रात्रि टेस्ट मैच भी शामिल है. इसके अलावा अगर विक्टोरिया में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन नहीं कर पाता है तो इसकी मेजबानी भी एडिलेड को सौंपी जा सकती है.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के बाद सीधे यहां पहुंचेंगे. यूएई में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम ऑस्ट्रेलिया प्रांतीय सरकार के प्रधानमंत्री मार्क मैकगोवान ने कहा कि हमें ये स्वीकार नहीं है कि टीम विदेश के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र से आकर क्वारंटाइन में गए बिना सामान्य अभ्यास गतिविधयों में हिस्सा ले और फिर मैच खेलने के लिए अन्य राज्यों में जाए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की शुरुआती योजना के अनुसार इंग्लैंड के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम और भारतीय टीम को पहले पर्थ में प्रवेश करना था. सीरीज से पहले दोनों टीमों को क्वारंटाइन के नियमों में ढिलाई के बीच पर्थ में अभ्यास करना था.

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

लेकिन पश्चिम ऑस्ट्रेलिया राज्य सरकार की विदेश से यात्रा करने वालों के लिए होटल में आइसोलेशन में रहने के कड़े नियमों के कारण सीए की योजना खटाई में पड़ गई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीए से क्वारंटाइन के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण में अभ्यास की अनुमति देने का आग्रह किया है जो पर्थ में संभव नहीं है. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा सीमित ओवरों की सीरीज(टी20) से शुरू हो सकता है जिसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीए के प्रवक्ता ने कहा कि हम पश्चिम ऑस्ट्रेलिया सरकार की पृथकवास और सीमा संबंधी व्यवस्था पर कड़े नियमों को स्वीकार करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ब्रिटेन से लौटने के बाद पर्थ में क्वारंटाइन पर नहीं रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.