हैदराबाद : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारतीय टीम पर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान पर स्लो ओवर रेट के कारण उनकी मैच फीस के 20 प्रतिशत का फाइन लगाया है. आपको बता दें कि तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 66 रनों से गंवा दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली.
मैच रेफरी डेविड बून ने विराट कोहली एंड कंपनी पर दिए गए समय में एक ओवर कम करवाने की बात कही है. फील्ड अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाज्स्की, टीवी अंपायर पॉल रीफेल और फोर्थ अंपायर गेरार्ड अबूड ने ये फाइन तय किया है. कोहली ने अपनी टीम की गलती स्वीकार कर माफी मांग ली जिस कारण कोई औपचारिक सुनवाई नहीं की जाएगी.
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक टीम पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है.