लाहौर : आसिफ अली की बेटी को स्टेज 4 कैंसर था, जिसका कि अमेरिका में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई. आसिफ को सोमवार को ही विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया था, लेकिन अब वे टीम को छोड़कर अमेरिका जाएंगे. आसिफ को आबिद अली के स्थान पर टीम में चुना गया है.
-
Pakistan finalises make-up of World Cup squadhttps://t.co/I4xFbvC5sF #WeHaveWeWill pic.twitter.com/tTdA8iC6Pj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pakistan finalises make-up of World Cup squadhttps://t.co/I4xFbvC5sF #WeHaveWeWill pic.twitter.com/tTdA8iC6Pj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 20, 2019Pakistan finalises make-up of World Cup squadhttps://t.co/I4xFbvC5sF #WeHaveWeWill pic.twitter.com/tTdA8iC6Pj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 20, 2019
पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने सोमवार को कहा,"आबिद की जगह आसिफ को चुनना मुश्किल फैसला था. हमें मध्यक्रम में, खासकर छठे-सातवें क्रम में पावर-हिटर की जरूरत थी. आसिफ ने इंग्लैंड में ऐसी दो पारियां खेलीं. उनकी इन्हीं पारियों ने विश्व कप के लिए हमें विकल्प दे दिया."
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर आसिफ अली की 2 साल की बेटी का कैंसर से हुआ निधन, इंग्लैंड दौरे से लौटे आसिफ
पाकिस्तान टीम प्रबंधन अब आसिफ के अमेरिका जाने का प्रबंध करेगा. इंजमाम ने आसिफ को लेकर कहा,"आसिफ इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनके अमेरिका जाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि वे पाकिस्तान के पहले अभ्यास मैच से पहले लौट आएंगे, लेकिन अगर यदि वो उस दिन तक नहीं लौट सके, तो भी हम उनका तब तक इंतजार करेंगे, जब तक कि वे लौटकर नहीं आ जाते."