लखनऊ: दो बार की वर्ल्ड कैडेट चैम्पियन सोनम मलिक ने एशियाई चैम्पियनशिप की ट्रायल्स में बड़ा उलटफेर करते हुए रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को हरा दिया. साक्षी के अलावा भारत की एक और बड़ी महिला पहलवान पूजा ढांडा को भी ट्रायल्स में हार मिली. पूजा को अंशु मलिक ने मात दी.
![Vinesh Phogat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5593416_thumb.jpg)
62 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में सोनम दूसरे राउंड में 4-6 से पीछे चल रही थीं. उन्होंने मैच में तीन सेकेंड का समय बचा था तभी चार अंक का दाव लगाया और स्कोर 10-10 से बराबर कर लिया. आखिरी अंक हासिल करने के कारण सोनम को विजेता घोषित किया गया.
सोनम ने फिर राधिका को 4-1 से हरा चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की.
वहीं, अंशु ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा और फिर मानसी को मात दे टीम में जगह बनाई.
विनेश फोगाट (53 किलोग्राम भारवर्ग), दिव्या काकरान (68 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत एशियाई चैम्पियनशिप का टिकट कटाया.
निर्मला देवी (50 किलोग्राम भारवर्ग), किरण गोदरा (76 किलोग्राम भारवर्ग) ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते.