हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट टूर में से एक जरूर होगा. सिडनी में उन्होंने मेजबान टीम के गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त कर दिया था. अश्विन और हनुमा विहारी ने 256 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए थे और मैच को बचा लिया. फिलहाल सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर ही है.
-
Instant tears!! 😭Thanks for being there with me through all this🙏🙏 https://t.co/aauA4Bg7Dy
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Instant tears!! 😭Thanks for being there with me through all this🙏🙏 https://t.co/aauA4Bg7Dy
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 11, 2021Instant tears!! 😭Thanks for being there with me through all this🙏🙏 https://t.co/aauA4Bg7Dy
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 11, 2021
अश्विन मिडल में समय बिता रहे थे और कुछ गेंदें उनको लगी भी थीं. इस बात पर उनकी पत्नी प्रीति अश्विन ने ट्वीट किया. उन्होंने मैच के आखिरी दिन ट्वीट कर लिखा कि अश्विन की पीठ में काफी दर्द था.
उन्होंने लिखा- बीती रात ये आदमी भयानक पीठ दर्द से जूझ रहा था. वो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा था जब वो सुबह उठा. वो जूते के फीते बांधने के लिए झुक भी नहीं पा रहा था. मैं हैरान हूं कि कैसे रविचंद्रन अश्विन ने आज ये सब किया.
इस पर अश्विन ने जवाब भी दिया और लिखा- इंस्टैंट टीयर्स! मेरे साथ होने के लिए शुक्रिया.
अश्विन ने 128 गेंदों का सामना कर 39 रन बनाए थे. मैच के बाद अश्विन ने कहा, "ड्रेसिंग रूप का माहौल इलेक्ट्रिक है. ट्रेस्ट मैच में ज्यादा ड्रॉ नहीं होते, आखिरी सेशन काफी एक्साइटिंग था."
यह भी पढ़ें- ड्रेसिंग रूम का माहौल इलेक्ट्रिक है : आर. अश्विन
उन्होंने पैट कमिंस के बारे में बोला, "कमिंस अलग तरीके की गेंदबाजी कर रहे थे. डबल बाउंस होने जैसा लग रहा था इसलिए कमिंस के खिलाफ बल्लेबाजी मुश्किल लग रही थी."