हैदराबाद : एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह जोफ्रा आर्चर के नाम रहा था. दूसरे दिन भी इंग्लैंड को राहत नहीं मिली और जोश हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच खिलाड़ियो को पवेलियन भेजा. इसका नतीजा ये रहा कि मेजबान टीम 27.5 ओवरों में 67 रन पर ही सिमट गई. हेजलवुड के अलावा पैट कमिंस ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए और जेम्स पैटिंसन ने सिर्फ 9 रन देकर दो विकेट झटके. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में महज 167 ही बना पाई थी.
71 साल पहले बनाया था 52 रन
बस डेनसी ने किया दहाई का आंकड़ा पार
एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट के दूसरे दिन जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी तो उनको पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा. वे 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला रूका ही नहीं. इंग्लैंड ने 50 रन के भीतर 6 बल्लेबाजों को खो दिया था. कप्तान जो रूट दूसरी पारी में भी बगैर खाता खोले हेजलवुड की गेंद पर डेविड वॉर्नर के हाथों लपके गए.